Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News : 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर, इन सड़कों का होगा निर्माण

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द टेंडर कर पूरा करने के निर्देश दिए.

Rajasthan News : 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर, इन सड़कों का होगा निर्माण

उप मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दीया कुमारी ने बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में 195.68 करोड़ रूपये लागत की 332.10 किमी सड़कों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को समय पर क्रियान्वित किया जाएगा ताकि आम लोगों को इनका लाभ जल्द से जल्द मिल सके. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द टेंडर कर पूरा करने के निर्देश दिए. इस राशि से सड़क निर्माण, जीर्णोद्धार, चौड़ीकरण व पुलिया निर्माण का कार्य किया जायेगा.

ये भी पढ़िए-

इन सड़कों का होगा निर्माण

वार्ड नंबर 1 में 3.50 करोड़ की लागत से 1.90 किमी, वार्ड नंबर 2 में 1.05 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड नंबर 3 में 2.15 करोड़ की लागत से 4 किमी, वार्ड नंबर 4 में 0.98 करोड़ की लागत से 1.40 किमी, वार्ड नंबर 5 में 2.94 करोड़ की लागत से 4.20 किमी, वार्ड नंबर 6 में 0.28 करोड़ की लागत से 0.40 किमी, वार्ड नंबर 7 में 1.49 करोड़ की लागत से 2.85 किमी, वार्ड नंबर आठ में 0.86 करोड़ की लागत से 0.95 किमी 

वार्ड नंबर 9 में 1.33 करोड़ की लागत से 1.90 किमी,वार्ड 10 में 1.08 करोड़ की लागत से 2 किमी, 11 में 0.40 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 12 में 1.06 करोड़ की लागत से 2.50 किमी ,वार्ड 13 में 1.91 करोड़ की लागत से 3.50 किमी, वार्ड 14 में 0.60 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 15 में 0.56 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड 16 में 0.36 करोड़ की लागत से 0.60 किमी, वार्ड 17 में 0.66 करोड़ की लागत से 0.55 किमी, वार्ड 16 में 0.36 करोड़ की लागत से 0.60 किमी, वार्ड 19 में 1.21 करोड़ की लागत से 1.30 किमी, वार्ड 20 में 0.70 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 21 में 0.76 करोड़ की लागत से 1.30 किमी, वार्ड 22 में 0.49 करोड़ की लागत से 0.70 किमी, वार्ड 23 में 0.39 करोड़ की लागत से 0.50 किमी, वार्ड 24 में 2.03 करोड़ की लागत से 1.75 किमी, वार्ड 25 में 1.05 करोड़ की लागत से 1.50 किमी, वार्ड 26 में 0.76 करोड़ की लागत से 0.70 किमी, वार्ड 27 में 0.88 करोड़ की लागत से 1.60 कमी, वार्ड 28 में 1.07 करोड़ की लागत से 2 किमी, में वार्ड 29 में 0.38 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 30 में 1.08 करोड़ की लागत से 0.90 किमी, वार्ड 31 में 1.05 करोड़ की लागत से 5.50 किमी, वार्ड 32 में 0.52 करोड़ की लागत से 1.10 किमी, वार्ड 34 में 0.90 करोड़ की लागत से 0.95 किमी,वार्ड 35 में 0.85 करोड़ की लागत से 1 किमी, वार्ड 36 में 0.54 करोड़ की लागत से 1.35 किमी, वार्ड 37 में 0.25 करोड़ की लागत से 0.35 किमी, वार्ड 38 में 0.20 करोड़ की लागत से 0.50 किमी,वार्ड 39 में 0.48 करोड़ की लागत से 0.85 किमी, वार्ड 40 में 1.90 करोड़ की लागत से 2 किमी, वार्ड 41 में 0.54 करोड़ की लागत से 1.20 किमी, वार्ड 42 में 0.56 करोड़ की लागत से 0.60 किमी की सड़के बनायी जायेगी।

इसके अतिरिक्त भेरू सिंह शेखावत क्रिकेट स्टेडियम के लिए 1 किमी की संपर्क सड़क, बीपीइडी कॉलेज से गर्ल्स हॉस्टल तक 1 किमी की सड़क, सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कॉलेज स्विमिंग पूल,इंडोर स्टेडियम 1.05 किमी संपर्क सड़क ,बास्केटबॉल ग्राउंड से सैनिक स्कूल तक 0.85 किमी,गेट नंबर 10 से इंजीनियरिंग कॉलेज तक 3.25 किमी, तथा इंजीनियरिंग कॉलेज गेट से इंडोर स्टेडियम मेन गेट के सामने 0.50 किमी किमी की सड़के बनाई जाएगी।