युवक की जिला कारागृह में हिरासत के दौरान हुई मौत मामले में रविंद्र सिंह भाटी बैठे धरने पर
25 साल के युवक की ज़िला कारागृह में न्यायिक हिरासत के दौरान मौत के मामले को लेकर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीषण गर्मी में ज़िला कारागृह के आगे धरना दे रहे है। उन्होंने रात भी धरना स्थल पर ही गुजारी। रविंद्र सिंह भाटी की मांग है कि अगर कल तक ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों एवं डॉक्टर पर कार्यवाही का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह करेंगे महापड़ाव की ओर कूच करेंगे।
25 साल के युवक की ज़िला कारागृह में न्यायिक हिरासत के दौरान मौत के मामले को लेकर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीषण गर्मी में ज़िला कारागृह के आगे धरना दे रहे है। उन्होंने रात भी धरना स्थल पर ही गुजारी। रविंद्र सिंह भाटी की मांग है कि अगर कल तक ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों एवं डॉक्टर पर कार्यवाही का आश्वासन नहीं मिलता है तो वह करेंगे महापड़ाव की ओर कूच करेंगे।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सनाउ गांव निवासी जयसिंह जमीनी विवाद को लेकर हत्या के आरोप में बाड़मेर जेल में बंद था। बुधवार को जेल के बैरक में बंद युवक की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। इससे जेल स्टाफ में हड़कंप मच गया। घटना से जेल में बंद अन्य कैदी भी दहशत में आ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
कैदी जय सिंह की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, इस हादसे से बाड़मेर जेल में सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि कैदी को चिकन पॉक्स हो गया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। वहीं, उसके परिजन जेल प्रशासन पर समय रहते उपचार नहीं करवाने का आरोप लगाने के साथ ही उसके विषाक्त पदार्थ खिलाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच के लिए जेल में बंद अन्य कैदियों और ड्यूटी स्टाफ से पूछताछ कर रही है।