Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur News: मौत का बदला मौत खूनी खेल! पहले ग्रामीण फिर बाघ, क्या कहता है वायरल वीडियो?

वायरल वीडियो में बाघ के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उसके मुंह पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान भी हैं।

This browser does not support the video element.

रणथंभौर नेशनल पार्क से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आ रही है। पार्क के प्रसिद्ध बाघ टी-86, जिसे चिरिवा के नाम से भी जाना जाता है, की मौत की खबरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हालांकि वन विभाग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़िये – 

चिरिवा टी-86 की मौत

चिरिवा की मौत को हाल ही में उसी इलाके में हुई एक ग्रामीण, भरत लाल मीणा, की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। भरत लाल पर टी-86 ने ही हमला किया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि बाघ की मौत बदले की भावना से की गई होगी।

बाघ की हत्या की आशंका

वायरल वीडियो में बाघ के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं। उसके मुंह पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान भी हैं। बाघ का शव जहां पड़ा है, वहां आसपास बड़े-बड़े पत्थर भी दिखाई दे रहे हैं। इन सबूतों से ये आशंका और बलवती होती है कि बाघ की हत्या की गई है।

वन विभाग पर उठे सवाल

वन विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। दीपावली की छुट्टियों के दौरान जब ये घटना घटी, उस समय वन विभाग के अधिकारी छुट्टी मना रहे थे। वन विभाग ने शुरूआती दौर में बाघ की मौत की खबरों को नकार दिया था, लेकिन अब वीडियो सामने आने के बाद विभाग हरकत में आया है और बाघ के शव की तलाश शुरू कर दी है।

टी-86 की उम्र 14 साल

वन विभागीय सूत्रों के अनुसार, टी-86 लगभग 14 साल का था और प्रसिद्ध बाघिन टी-8 लाडली का बेटा था। माना जा रहा है कि क्षेत्रीय संघर्ष के चलते उसने गैर-पर्यटन क्षेत्र में अपना ठिकाना बना लिया था।

अब सच्चाई क्या है, ये तो बाघ का शव मिलने और पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

रिपोर्ट - बजरंग सिंह