Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन करने गए लोगों की गाड़ी के पीछे दौड़ा टाइगर

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाईगर रिजर्व के बीच रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर, गणेश जी के दर्शन करने गए कुछ लोगो की उस वक्त जान पर बन आई जब रणथंभौर के गणेश मार्ग से गुजरने के दौरान एक टाईगर ने कार का पीछा किया और कार के पीछे दौड़ लगा दी । गनीमत ये रही कि कार चालक ने टाईगर को कार के पीछे दौड़ते देख कार भगाई और सही सलामत कार सवार सभी लोगो को जंगल से बाहर निकाल कर ले आया। वर्ना को अनहोनी भी हो सकती थी। 

This browser does not support the video element.

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाईगर रिजर्व के बीच रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर, गणेश जी के दर्शन करने गए कुछ लोगो की उस वक्त जान पर बन आई जब रणथंभौर के गणेश मार्ग से गुजरने के दौरान एक टाईगर ने कार का पीछा किया और कार के पीछे दौड़ लगा दी । गनीमत ये रही कि कार चालक ने टाईगर को कार के पीछे दौड़ते देख कार भगाई और सही सलामत कार सवार सभी लोगो को जंगल से बाहर निकाल कर ले आया। वर्ना को अनहोनी भी हो सकती थी। 


जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग रणथंभौर के जंगलों के बीच रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर, गणेशजी के दर्शन करने गये थे। इस दौरान त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर उन्हें टाईगर साइटिंग हुई। जिस पर कार सवार लोग टाईगर को देखने के लिए रूक गये । तभी अचानक टाईगर ने कार के पीछे दौड़ना शुरु कर दिया। जिससे कार में मौजूद लोगों की सांसे फूल गई और अभी की जान हलक में आ गई। 


टाईगर को कार के पीछे डौड़ता देख कार चालक ने कार को भगाया और जैसे तैसे कार को जंगल से बाहर ले आया । इस दौरान करीब पांच मिनट तक टाईगर ने कार का पीछे किया। हालांकि वन विभाग की ओर से फिलहाल वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं है। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर अक्सर बाघिन सुल्ताना और उसके शावकों की आवाजाही बनी रहती है। 


बाघिन सुल्ताना और उसके शावक अक्सर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर नजर आते रहे है, लेकिन किसी कार का पीछा करने की घटना पहली बार ही हुई। हालांकि सफारी के दौरान बाघिन सुल्ताना एक बार एक जिप्सी का पीछा कर चुकी है। गौरतलब है कि बाघिन सुल्ताना रणथम्भौर की युवा और एग्रेसिव बाघिन है। जो काफी चर्चाओं में रहती है।

रिपोर्ट: बजरंग सिंह