कंगारुओं के लिए मुसीबत बनेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैथ्यू हैडन की भविष्यवाणी
बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 में ऋषभ पंत होंगे भारत के तुरुप का इक्का। मैथ्यू हैडन की भविष्यवाणी के अनुसार पंत से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
क्रिकेट प्रेमियों को बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2024 का इंतजार बेसब्री से है। जोकि 3 महीने बाद शुरू होने वाली है। इसे लेकर अभी से क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बयान दिया कि भारत के लिए आगामी सीरीज में ऋषभ पंत तुरुप का इक्का साबित होंगे। कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत फॉर्म में थे। इस बार भी उनसे दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है। बॉर्डर गावस्कर सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें-
पंत के दिवाने हुए ऑस्ट्रलियन क्रिकेट प्रेमी
बता दें, मैथ्यू हैडन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड फंक्शन में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऋषभ पंत की आंखो में जीत की भूख दिखाई देती है। पिछली बार के उनके प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलियन फैंस ने भी खूब सराह रहा था। उनकी मसल-मेमरी कमा की है। गौरतलब है, 2022 के अंत में भीषण सड़क हादसे का शिकार होने के बाद पंत ने शानदार वापसी की है। वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे लेकिन उनके जुनून और जज्बे के दम पर वह टीम में दोबारा लौट आये है। अब हर किसी को उनके शानदार प्रदर्शन का इंतजार हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत का जादू
2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौर पर पंत ने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था। सीरीज में ऑस्ट्रेलिय 2-1 से आगे चल रही थी। हालांकि 3-4 टेस्ट मैच में पंत के बल्ले ने कमाल कर दिया था। उन्होंने तीसरे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 97-98 रन बनाए थे पर वह शतक से चूक गए थे। जिसके बाद सीरीज भारत ने अपने नाम की थी। ये टेस्ट भारत के लिए इसलिए भी खास थी क्योंकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी फिटनेस,चोट और पर्सनल कारणों के कारण ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे।