Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी ने लहराया परचम, मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: भारत की स्टार शूटर मनू भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाया। मनु महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किया।

पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी ने लहराया परचम, मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: देश की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए पहला मेडल जीता। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। इस पदक के साथ भारत का ओलंपिक में शूटिंग में 12 साल का मेडल का सूखा भी खत्म हो गया।

मनु ने सच किया भारत का सपना

निशानेबाज मनु भाकर की उम्र 22 साल है। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु ने 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए। भारत 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है।