Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

वोट डालने के बाद पूर्व सीएम मायावती बोलीं 'इस बार जनता खामोशी से वोट कर रही है, बदलाव जरूर होगा'

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। जोकि  शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। इसी के तहत बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। देखें ये वीडियो

This browser does not support the video element.

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। जोकि  शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा। इसी के तहत बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला। उन्होंने वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। देखें ये वीडियो

20 मई को मतदान के लिहाज से सभी बूथों को तैयार कर लिया गया था। आज 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 

वहीं, छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा, इसके तहत 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं 1 जून को सातवें यानी आखिरी चरण के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीटों पर वोटिंग हो रही है। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित होंगे।