Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अखिलेश यादव ने साधा स्मृति ईरानी पर निशाना, बोले 'अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं'

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार किया और जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेठी में 'सिलेंडर' वाले लोग अब 'सरेंडर' कर रहे हैं।

This browser does not support the video element.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पक्ष में प्रचार किया और जनसभा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेठी में 'सिलेंडर' वाले लोग अब 'सरेंडर' कर रहे हैं।

यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं, वो हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी। सबसे पहले मैं नंद बाबा के पवित्र स्थान को नमन करता हूं। हमें नंद बाबा से हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि नंद बाबा और आपसे मिलने वाले आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।