Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

संभल में बाप ने लगाई अपनी 13 साल की बेटी की 60 हजार कीमत, नवरात्रि में पुलिस ने किया खुलासा

मामले की शुरुआत हुई बुधवार को, जब एक युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही नाबालिग बेटी को इन लोगों से बचाने की गुहार की। इसको लेकर सक्रिय हुई बनियाठेर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पिता व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

This browser does not support the video element.

कहते हैं कि घर की बेटी लक्ष्मी का स्वारुप होती है। पिता के लिए बेटी के प्यार की कल्पना नहीं की जा सकती है। लेकिन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। नवरात्रि जब कन्या पूजा की जाती है, पिता ने चंद पैसों के लिए बेटी को बेचने की कोशिश की है।

बाप बना बेटी की व्यापारी!

मामले की शुरुआत हुई बुधवार को, जब एक युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही नाबालिग बेटी को इन लोगों से बचाने की गुहार की। इसको लेकर सक्रिय हुई बनियाठेर थाना पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पिता व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें

जानिए क्या है मामला?

दरअसल, मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम विजयपुर निवासी राजबहादुर की ओर से बनियाठेर पुलिस को दी गई। जिसमें कहा गया था कि बीती 23 सितंबर को उसे बब्लू नाम के युवक ने ग्राम अमियापुर पचाक में बुलाया था। यहां दो व्यक्ति एक 13 साल की लड़की के साथ मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें एक व्यक्ति मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र एक मोहल्ले का रहने वाला है जो अपनी नाबालिग बेटी को लेकर आया है। तीनों लोगों ने राज बहादुर से 60 हजार रुपये देकर लड़की अपने साथ ले जाने को कहा। साथ ही कहा कि वो अपनी पत्नी की तरह लड़की को रख ले।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, बताई पूरी बात

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान राज बहादुर ने कहा कि नाबालिग को बेचने की बात उसे बुरी लगी और वो उठकर चला आया। कई दिन तक लड़की और उसके पिता के बारे में सोचता रहा, लेकिन दो अक्टूबर को उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। गुरुवार को बनियाठेर पुलिस ने बताए गए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई कबूल कर ली। 

ये भी पढ़ें

आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रिश्तों को कलंकित करने वाले उस पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का प्रयास कर रहा था। इसके साथ ही उसके दो सहयोगियों को भी बनियाठेर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।