Jaipur में पाकिस्तानी महिला का फर्जीवाड़ा, सालों से रह रही थी फर्जी पहचान पर, कई गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर इलाके में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक शाजिया रियाज और उसके परिवार ने जयपुर के पते पर फर्जी आधार, जन आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए हैं।
जयपुर में फर्जी दस्तावेजों का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सालों से रह रही एक पाकिस्तानी महिला शाजिया रियाज और उसके परिजनों ने फर्जीवाड़े से आधार, पैन कार्ड, जन आधार समेत कई भारतीय दस्तावेज बनवा लिए। इंटेलिजेंस पुलिस की जांच के बाद जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़िये – Jhalawar News: भवानीमंडी में दिखा आग का तांडव, राख में बदल गईं दिवाली की खुशियां, दुकानदार को भारी नुकसान
फर्जी दस्तावेज के साथ रहा था पाकिस्तानी परिवार
पुलिस को सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर इलाके में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक शाजिया रियाज और उसके परिवार ने जयपुर के पते पर फर्जी आधार, जन आधार, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए हैं। संबंधित विभागों से जानकारी मंगाने पर पता चला कि ये सभी दस्तावेज फर्जी हैं।
निकाह करके जयपुर में रही पाकिस्तानी महिला
पुलिस के अनुसार, शाजिया लगभग 25-30 साल पहले शादी के बाद जयपुर में रह रही है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि शाजिया और उसके परिजनों ने किन केंद्रों पर फर्जी दस्तावेज जमा करके ये भारतीय पहचान पत्र बनवाए। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय दस्तावेज बनाने वाले केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फर्जी दस्तावेज मामले में इतने की गिरफ्तारी
ये घटना जयपुर में फर्जी दस्तावेजों के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। हाल ही में भांकरोटा थाना पुलिस ने भी एक कार्रवाई में बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट भी बनवा लिए थे। गिरफ्तार किए गए 12 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों में से 6 और एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया गया, जबकि 6 नाबालिग और दिव्यांग बच्चों को बाल कल्याण समिति और शिशु गृह भेज दिया गया।
कई संदिग्ध बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद
पुलिस ने उनके पास से कई संदिग्ध बांग्लादेशी पासपोर्ट, फर्जी भारतीय दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने जयपुर में कहां से ये फर्जी दस्तावेज बनवाए। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी भांकरोटा थाना इलाके में संदिग्ध बांग्लादेशियों के होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सोहाग खान, उसकी पत्नी नसरीन खानम, बेटा मोबाइल खान, शबनम, शिबा खान, शबनूर और एक भारतीय सहयोगी उस्मान खान को गिरफ्तार किया था।