Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Sriganganagar News: मेजर ध्यानचन्द स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन, खिलाड़ियों का तीरंदाजी में हुनर देख सभी हुए हैरान

जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि खेल सप्ताह के पांचवें दिन महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में तीरंदाजी खेल का आयोजन किया गया। इसमें बतौर अतिथि हेड कॉस्टेबल शिवकरण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 12 खिलाड़ी बालिका वर्ग और 20 खिलाड़ी बालक वर्ग में रहे।

Sriganganagar News: मेजर ध्यानचन्द स्मृति में खेल सप्ताह का आयोजन, खिलाड़ियों का तीरंदाजी में हुनर देख सभी हुए हैरान

श्रीगंगानगर में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र और जिला प्रशासन श्रीगंगानगर के तत्वावधान में मेजर ध्यानचन्द स्मृति में खेल सप्ताह 26 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िये - Jaipur News: कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर उतार रहा युवा चेहरों की फौज, दिव्या मदेरणा को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

32 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
जिला खेल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि खेल सप्ताह के पांचवें दिन महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में तीरंदाजी खेल का आयोजन किया गया। इसमें बतौर अतिथि हेड कॉस्टेबल शिवकरण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 12 खिलाड़ी बालिका वर्ग और 20 खिलाड़ी बालक वर्ग में रहे।

ये प्रतिभागी रहे विजयी
प्रतियोगिता का संचालन अल्पकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षक गुरचरण सिंह के निर्देशन में हुआ। प्रतियोगिता में इण्डियन राउंड में प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रिकर्व रांउड में रामकिशन और कम्पाउंड राउण्ड में अलीजा ने पहला स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़िये - Kota Suicide: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, घर में मचा कोहराम

इसके साथ ही विक्की, गणेश और हर्षित ने द्वितीय और गुरसाहिब सिंह, अनुज और मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को फिट इण्डिया की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर अन्य खेलों के प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - अमित चौधरी